

बीएलओ की बैठक संपन्न- फोटोग्राफिकल सिमिरल एंट्री का सत्यापन करना होगा
सिवनी मालवा।
राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के अनुसार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 के समस्त बीएलओ की बैठक अखिल राठौर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी मालवा एवं प्रमेश जैन की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में निर्देश दिए गए कि विलोपित होने वाले नामों का सत्यापन कर प्रारूप साथ में आवेदन के साथ सत्यापन पत्रक पर अंकित मार्किंग को पूर्ण करते हुए तत्काल देना है और यदि सत्यापन पत्र में फोटो संशोधन होना है तो फोटो बदल कर प्रारूप 8 में सत्यापन पत्रक पर अंकित मार्किंग वह पूर्ण करते हुए दो दिवस में कार्यालय में जमा करना है बीएलओ स्वयं के मतदान केंद्र पर मतदाता की दोहरी प्रविष्टि होना आपकी उदासीनता के साथ-साथ लापरवाही को परिलक्षित करता है पूर्व से मतदाता का नाम आप की मतदाता सूची में दर्ज होने के उपरांत भी आपके द्वारा पुनः उक्त मतदाता का नाम जोड़ा गया है जो कि निर्वाचन अधिनियम के तहत दंडनीय है गरुड़ एप्स नवीन मतदाताओं के अपलोड फॉर्म में बीएलओ के द्वारा की गई त्रुटियां आयोग द्वारा 10 बिंदुओं पर दी गई है एपिक डाउनलोड के संबंध में निर्वाचन मास्टर ट्रेनर्स सुरेंद्र पाटिल एवं प्रकाश चंद्र व्यास ने विस्तृत रूप से बीएलओ को अवगत कराया निर्वाचन प्रभारी पंकज परसाई द्वारा बीएलओ को बताया गया कि पता प्रमाणीकरण हेतु राशन कार्ड या बिजली के बिल की फोटोकॉपी बैंक पासबुक के स्पष्ट पत्ते वाली फोटो की साफ स्वच्छ स्कैन क्रॉप कर अपलोड नहीं की गई है फोटो के स्थान पर मतदाता की फोटो ही अपलोड करें अन्य दस्तावेज की फोटो अपलोड ना करें कतिपय बीएलओ द्वारा मतदाता की फोटो के स्थान पर अन्य दस्तावेज की फोटो अपलोड कर दी गई है जिस कारण उन्हें कार्यालय में बुलाकर सुधार कराया गया एवं अधिकांश बीएलओ द्वारा मतदाता की स्पष्ट साफ फोटो खींचकर काफी दूरी से खींची गई है जिस कारण ग्राफ करने पर पिक्सेल फटने से फोटो साफ नहीं दिख रही जिससे फार्म रिजेक्ट करना पड़ता है संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम के दौरान कुछ फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं कारण उनकी फोटो साफ ना होना विधिवत दस्तावेज ना होना या अपठनीय दस्तावेज अपलोड किया जाना है बैठक में समस्त बीएलओ उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
