

पूर्व जनपद अध्यक्ष राम मोहन मलैया को मातृ शोक
इटारसी।
पूर्व जनपद अध्यक्ष राम मोहन मलैया की माता जी श्रीमती राम बाई मलैया का गत दिवस निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे। श्रीमती मलैया के निधन पर नगर की विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं युवा पत्र लेखक मंच, लोक सृजन, जन चेतना मंच इटारसी, मानसरोवर साहित्य समिति, मप्र जन चेतना लेखक संघ, कोशिश एक आवाज़ के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों ने दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
