

श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी में मरीजों की संख्या बढ़ी : कोरोना की तीसरी लहर को ओव्हर लुक न करें – डॉ पी डी अग्रवाल
इटारसी।
विगत 19 वर्षों से अग्रवाल समाज इटारसी की प्रतिनिधि संस्था तरुण अग्रवाल मंडल द्वारा अग्रवाल भवन में संचालित , अविराम सेवा रत श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी, प्रारंभ से कर्मयोगी चिकित्सक डॉ पी डी अग्रवाल के चिकित्सीय मार्गदर्शन में नियमित रूप से आज रविवार को कोरोना की तीसरी लहर में भी पूर्ववत जारी रही। बड़ी संख्या में सर्दी जुखाम व अन्य बीमारियों के मरीज हमेशा की तरह आज भी बड़ी संख्या में आये, जिसके कारण फ्री डिस्पेंसरी का समय भी आज बढ़ाना पड़ा। सभी मरीजों से मात्र 5 रुपये का पंजीयन शुल्क लेकर निःशुल्क परीक्षण, निःशुल्क दवाएं, इंजेक्शन, टॉनिक आदि 5 दिन के लिए पूर्ववत दी गईं।
डॉ पी डी अग्रवाल ने तीसरी लहर पर अपने संदेश में कहा कि इस लहर को हम रोक तो नहीं सकते पर क्योंकि यह वेक्सिनेशन हो जाने के कारण पहले की अपेक्षा यह कम घातक है सिर्फ इसलिए हमें इसे ओवर लुक भी नहीं करना चाहिए व मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग की गाइड लाइन का कठोरता से पालन करना चाहिए। क्योंकि इस बार लहर की बहुत तेज़ी से फैलने की ताकत को भी हमें नज़रंदाज़ नहीं करना चाहिए। कोई भी तकलीफ हो तो तत्काल चिकित्सक को बताना चाहिए। श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी में भी आ सकते हैं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
