बढ़ता कोरोना : सूरजगंज एवं बारह बंगला में भी मिले पॉजीटिव

207

बढ़ता कोरोना : सूरजगंज एवं बारह बंगला में भी मिले पॉजीटिव

इटारसी ।
कोविड-19 के नए वेरिएंट की लगातार बढ़त से जहां एक ओर देश-विदेश के नागरिक संक्रमित एवं भयभीत हो रहे हैं वहीं अब होशंगाबाद जिला भी इससे अछूता नहीं है।
ज्ञात हुआ है कि आज होशंगाबाद जिले में कोरोना के नए 10 मरीज संक्रमित मरीज मिले हैं इनमें से दो इटारसी के भी हैं ।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर चौधरी ने बताया कि आज सुबह तक इटारसी में जो 2 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं वे एलकेजी तथा दशमेश कॉलोनी के हैं ।
डॉ चौधरी ने पुनः दोपहर को दो और संक्रमितों के बढ़ने की जानकारी दी है। ये बारह बंगला एवं सुरजगंज क्षेत्र से हैं।
डॉ चौधरी ने कहा है कि – ऐसे में कोरोना जब निरंतर शहर को अपनी चपेट में ले रहा है तो नागरिकों को सुरक्षा के पर्याप्त इस्तेमाल करते हुए कोविड-19 इनका पालन करना चाहिए एवं मॉस्क का उपयोग करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here