

उत्कृष्ट सामाजिक कार्य हेतु डॉ मनोज तिवारी को किया गया सम्मानित
वाराणसी।
नई सुबह मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यवहार विज्ञान संस्थान वाराणसी द्वारा अपने 19वीं स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत सुजाबाद (डुमरी) वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में श्री सुरेंद्र नारायन सिंह विधायक रोहनिया, श्री अनिल कुमार वृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, श्री अजीत सिंह पीसीएस अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुजाबाद, डुमरी, वाराणसी एवं डॉ अजय तिवारी संस्थापक अध्यक्ष नई सुबह व प्रख्यात मनोचिकित्सक ने ए आर टी सेंटर, एस एस हॉस्पिटल, आईएमएस, बीएचयू के वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता डॉ मनोज कुमार तिवारी को उनके विशिष्ट सामाजिक कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ अजय तिवारी ने बताया कि डॉ मनोज कुमार तिवारी विगत 20 वर्षों से समाज के गरीब एवं विभिन्न वर्गों के कल्याणर्थ अपना योगदान देते आ रहे हैं, डॉ मनोज का न केवल सामाजिक कार्यों में बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान है उन्होंने 6 पुस्तकों तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्रों का प्रकाशन किया है। डॉ तिवारी समाचार पत्रों के माध्यम से सतत् रूप से विभिन्न सामाजिक विषयों पर लेखों से लोगों को जागरूक करने का कार्य करते रहते हैं। संस्था उन्हें सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन करती है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
डॉ मनोज कुमार तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि गरीब, निस्सहाय दिव्यांग एवं रोगियों की सहायता करके जो संतुष्टि प्राप्त होती है उसका कोई मूल्य नहीं है मैं आगे और ज्यादा ऊर्जा एवं उत्साह के साथ अपने सामाजिक कार्यों को जारी रखूंगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री महेंद्र मिश्रा डिप्टी कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ, आजाद तिवारी ‘अनुराग’ समन्वयक, शिवांगी श्रीवास्तव प्रवक्ता, दिव्यम् मिश्र श्रवण रोग विशेषज्ञ, डॉ अमित तिवारी दंत रोग विशेषज्ञ, श्री प्रवीण सिंह, भूपेश कुमार भास्कर, गौरव चक्रवर्ती, गौरी शंकर शुक्ला, शिवकुमार पांडेय एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
