15 से 18 वर्ष के किशोरों को भी लगा टीका : विधायक वर्मा रहे उपस्थित

212

15 से 18 वर्ष के किशोरों को भी लगा टीका विधायक वर्मा रहे उपस्थित

खंडवा।
कोविड 19 महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है।जहाँ 18 वर्ष से ऊपर देश मे 100 करोड़ लोग विक्सिनेटेट हो चुके है। वही अब केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार 15 से 18 वर्ष तक के किशोर बालक बालिकाओं को वेक्सिनेशन करवा रही है। जिस में प्रदेश की भाजपा की शिवराज सरकार ने आगामी 20 जनवरी तक प्रदेश के सभी बालकों एवं बालिकाओं को टीकाकरण करवाने का लक्ष्य लिया है। यह जानकारी देते हुए खंडवा भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी श्रृंगी उपाध्याय ने बताया कि इसी तारतम्य में खंडवा के विधायक देवेंद्र वर्मा भी संकल्पित है इसी कड़ी में विधायक वर्मा खंडवा शहर के गुरु नानक स्कूल में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे एवं वैक्सीनेशन कराने आए बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने साथियों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, नगराध्यक्ष सुधांशु जैन, गुरु नानक स्कूल शिक्षा समिति सचिव मनजीत सिंह छाबड़ा, जीवन डिंडोरे, राजा राजपाल एवं स्कूल प्रबंधन के सदस्य और स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here