

‘छात्राओं में आत्मरक्षा के गुर का प्रवर्धन’ विषय पर व्याख्यान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय दिवस का आयोजन
इटारसी।
विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय मे छात्राओं में आत्मरक्षा के गुर का प्रवर्धन विषय पर संचालित तीन दिवसीय व्याख्यान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर अनेक छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस मेहरा ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश की मंशा के अनुरूप महाविद्यालय के द्वारा छात्राओं को सशक्त एवं सबल बनाने के लिए हर स्तर पर पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप की कोच श्रीमती मोना मिश्रा ने प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रयोगशाला भी आयोजित की जिसमें अनेक छात्राओं ने व्यवहारिक जीवन में आने वाली परेशानियों एवं दूषित मानसिकता प्रवृत्ति से बचाव के गुर सीखे तथा छात्राओं ने प्रशिक्षण से प्राप्त तकनीक पंच, किक, ब्लॉक से बचाव, हाथ छुड़ाना, बाल छुड़ाना आदि का आत्मरक्षा हेतु प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया। प्रशिक्षण प्राप्त छात्रा शिवानी यादव ने कहा कि हमारे महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होगा। बीकॉम की छात्रा कु. शिवानी यादव ने कहा कि हम प्रशिक्षण प्राप्त कर हमारे गांव की छात्राओं को भी प्रशिक्षित करेंगे जिससे वे विषम परिस्थितियों का सामना कर सके। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिरीष परसाई ने किया । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ पुनीत सक्सेना ने किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ संजय आर्य, श्री अमित कुमार, श्रीमती पूनम साहू, श्रीमती श्रद्धा जैन, कु. क्षमा वर्मा, कु. रश्मि मेहरा तथा अनेक छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रही।
डॉ. आर. एस. मेहरा
प्राचार्य

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
