

कैरियर गाइडेंस एवं काउंसिलिंग पर सेमीनार का आयोजन
अघिना-सलका।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना-सलका, जिला- सूरजपुर ,छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 30 दिसंबर 2021को डॉ रजनी यादव, सहायक प्राध्यापक, उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान(IASE),बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य में करियर गाइडेंस एवं काउंसिलिंग पर सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के कर कमलों से मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। स्वयंसेविका दीपशिखा देवांगन ने सरस्वती वंदना तथा संजू , सरस्वती प्रीति एवं रजनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने किया। मुख्य वक्ता डॉ रजनी यादव ने उद्बोधन में अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए छात्राओं को कक्षा-10 वीं के बाद विषय चयन करते समय ध्यान देने योग्य बातों पर विस्तार से चर्चा किया। करियर के आप्शन एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में अथक परिश्रम करने हेतु प्रोत्साहित किया। डॉ रजनी ने नई शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की बात कही। साथ बड़े ही सहज ढंग से उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने बताया कि छात्राएं काफी उत्साहित होकर करियर संबंधित चर्चा-परिचर्चा में शामिल रहीं। कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता गोवर्धन सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार पर चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि डॉ रजनी यादव मैम का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कन्नीलाल पैंकरा, सोमनाथ नगेशिया, प्रतीक कुमार गिद्ध, सत्यवती गुप्ता, मधुसूदन गुप्ता,अजय किशोर सिंह ,रामेश्वर राजवाड़े, श्रवण राजवाड़े, जितेन्द्र पंडो एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
