

बरकतउल्ला विश्विद्यालय रेड रिबन ऑनलाइन प्रतियोगिता में आलोक सोनी का तृतीय स्थान
भोपाल।
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली के मार्गदर्शन एवं मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से प्रदेश के महाविद्यालयों में स्थापित रेड रिबन क्लब के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के बीच रेड रिबन क्लब स्तर जिला/ जोनल तथा विश्वविद्यालय स्तर प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें विश्वविद्यालय स्तर पर शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा के छात्र आलोक सोनी (तृतीय स्थान ) पर चयनित हुए इस हेतु डॉ . अनन्त कुमार सक्सेना , कार्यक्रम समन्वयक , राष्ट्रीय सेवा योजना बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल , राहुल सिंह परिहार मुक्त इकाई एवं प्रशिक्षक बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल , जिला संगठक डॉ .डी एस खत्री , महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर . के. रघुवंशी जी , कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहन सिंह गुर्जर , डॉ ए.के. यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए स्वयंसेवक की इस उपलब्धि पर बधाई दी एवम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा संस्था के अन्य स्वयंसेवक आदर्श तंवर , अभिनय खरे , जितेंद्र कीर , माहिर यदुवंशी , जितेंद्र यादव , अमन शर्मा , मोहन यदुवंशी , अभिषेक यदुवंशी , विशाल परते , मनीष धुरवे , नवनीत यदुवंशी आदि उपस्थित रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
