26 दिसम्बर को दिए जाएंगे शांति-गया स्मृति सम्मान

202

26 दिसम्बर को दिए जाएंगे शांति-गया स्मृति सम्मान

भोपाल।
गया प्रसाद खरे स्मृति साहित्य, कला एवं खेल संवर्द्धन मंच के तत्वावधान में संस्थित शांति-गया स्मृति सम्मान वर्ष 2020 एवं 2021 के लिए, 26 दिसम्बर को अपरान्ह तीन बजे से नगर निगम सभागार, कुशाभाऊ ठाकरे भवन, आई.एस.बी.टी. भोपाल में एक गरिमा मय समारोह में दिए जाएँगे । संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष कान्ता रॉय तथा संयोजक सचिव अरुण अर्णव खरे ने प्रस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार कान्ति शुक्ला करेंगी | प्रसिद्ध साहित्यकार जवाहर कर्नावट मुख्य अतिथि तथा सुषमा मुनींद्र एवं डॉ संजीव कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । 2020 का शिखर सम्मान डॉ. मधुकांत, रोहतक एवं 2021 का शिखर सम्मान अश्विनी कुमार दुबे, इंदौर को प्रदान किया जाएगा | उन्हें रु 7100/-, शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा । इसके साथ ही प्रवासी साहित्यकारों के लिए संस्थित सम्मान कनाडा की कहानीकार हंसा दीप को कहानी संग्रह “शत प्रतिशत” तथा कथेत्तर विधा के लिए दिया जाने वाला सम्मान आगरा के डॉ. दिग्विजय कुमार शर्मा को प्रदान किया जाएगा | खेलों के लिए मशहूर स्नूकर खिलाडी कमल चावला एवं ओलिम्पियन-एथलीट अंकित शर्मा को सम्मानित किया जाएगा |
चार श्रेणियों में दिए जाने वाले साहित्यक पुरस्कारों में रु 5100/- का उपन्यास विधा का पुरस्कार सुल्तानपुर के शोभनाथ शुक्ला को “अँगूठे पर वसीयत” पर, कहानी विधा में देहरादून की कुसुम भट्ट को “नदी की उँगलियों के निशान” पर, व्यंग्य विधा में संयुक्त रूप से उज्जैन के शांतिलाल जैन एवं दुर्ग के विनोद साव को क्रमश: “मार्जिन में पिटता आदमी” एवं “धराशायी होने का सिलसिला” पर तथा गजल में संयुक्त रूप से नीमच के प्रमोद रामावत एवं भोपाल के किशन तिवारी को क्रमश: “सूखा दरिया बहते लोग” एवं “धूप का रास्ता” पर दिया जाएगा । कला श्रेणी मे भोपाल के हरिओम तिवारी एवं देवेंद्र प्रकाश तिवारी को व खेल श्रेणी में जयपुर के प्रभात गोस्वामी एवं भोपाल के दामोदर आर्य को सम्मानित किया जाएगा ।
इनके साथ ही द्वितीय स्थान पर रही कृतियों को 1100/- की सम्मान राशि के साथ उपन्यास हेतु चंद्रभान राही (भोपाल) व कमल कपूर (फरीदाबाद), कहानी हेतु सर्व श्री रामनगीना मौर्य (लखनऊ) व रोचिका अरुण शर्मा (चेन्नई), व्यंग्य हेतु सौरभ जैन (इंदौर) व डॉ. आभा सिंह (नागपुर) तथा गजल हेतु गोविंद अनुज (शिवपुरी) व अंजलि सिफर (अम्बाला) को सम्मानित किया जाएगा ।

अरुण अर्नव खरे
संस्थापक एवं संयोजक
मो.9893007744

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here