‘युवा-उत्‍सव’ के समापन दिवस पर प्रश्‍न मंच, स्किट, कोलॉज, एकांकी का आयोजन

312

‘युवा-उत्‍सव’ के समापन दिवस पर प्रश्‍न मंच, स्किट, कोलॉज, एकांकी का आयोजन

इटारसी।
शासकीय कन्‍या महाविद्यालय, इटारसी में दिनांक 24.12.2021 को ‘’युवा उत्‍सव’’ 2021 के समापन अवसर पर प्रश्‍न मंच, स्किट, कोलॉज, एकांकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने बताया की अधिक से अधिक छात्राओं को सभी विधाओं में भाग लेना चाहिए क्‍योकि इसी मंच के माध्‍यम से ही वह अपने व्‍यक्तिव का विकास कर सकती है। युवा उत्‍सव प्रभारी श्रीमती पूनम साहू ने बताया की युवा उत्‍सव के माध्‍यम से ही छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को बाहार लाकर छात्राऐं अपने परिवार, महाविद्यालय, जिला, विश्‍वविद्यालय का नाम रोशन कर सकती है। डॉ. संजय आर्य ने बताया की अधिक से अधिक छात्राओं ने बहुत ही उत्‍साह के साथ भाग लिया जो सराहनीय है। मंच संचालन डॉ. पुनीत सक्‍सेना द्वार किया गया। इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्‍थी, श्री ए. के. परोचे, डॉ. संजय आर्य, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्‍ट, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्‍ता, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. पुनीत सक्‍सेना, श्री हेमंत गोहिया, कु. गुरूशा राठौर, सुश्री तरूणा तिवारी, श्रीमती प्रियाश्री झा, कु. क्षमा वर्मा, कु. रश्‍मी मेहरा एवं अधिक संख्‍या छात्राऐं उपस्थित थी। युवा उत्‍सव के समापन दिवस की प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्‍नानुसार है-
प्रश्‍न मंच

प्रथम – कु. सुरभि यादव, कु. संजना यादव, कु. अनामिका उइके
द्वितीय- कु. अदिति पटैल, कु. माही गावडी, कु. प्रियंका धाकरे
तृतीय
– कु. पूर्वी राये, कु. रूपा सिंह, कु. शीतल यादव
स्किट

प्रथम – कु. शिवानी यादव, कु. रिचा मेहरा, कु. स्‍नेहा पवार, कु. हेमा पटैल

एंकाकी
प्रथम – कु. शिवानी यादव, कु. रिचा मेहरा, कु. काजल चौधरी, कु. भावना चौरे, कु. हेमा पटेल, कु. स्‍नेहा पवार, कु. मनीषा रैकवार, कु. शीतल यादव
कोलॉज
प्रथम – कु. अंजली वैस
द्वितीय- कु. प्रियांशी सोनी
तृतीय – कु. अनुष्‍का दीक्षित एवं कु. खुशी ललवानी
डॉ. आर.एस. मेहरा प्राचार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here