

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने ट्राइडेंट फैक्ट्री बुधनी का किया शैक्षणिक भ्रमण
सिवनी मालवा।
शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के द्वारा मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत ट्राइडेंट फैक्ट्री बुधनी का शैक्षिक भ्रमण किया गया जिसमें फैक्ट्री के द्वारा निर्मित किए गए टावेल एवं चादर के निर्माण की कार्य प्रणाली को समझा और फैक्ट्री के अंदर सोलर एनर्जी और पावर प्लांट में निर्मित पावर एवं विद्युत की जानकारी प्राप्त की थी इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुनील सोनी के द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया भ्रमण में टीम लीडर के रूप में डॉ अतुल गौर डॉ प्रशांत चौरसिया एवं सुमन यादव मैडम तथा रोहित उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
