

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा करण सिंह तोमर का निधन
इटारसी।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा करण सिंह तोमर का निधन हो गया है। श्री तोमर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका उपचार होशंगाबाद के अस्पताल में चल रहा था जहां आज अपरान्ह उनका निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव केसलाखुर्द में किया जाएगा।
दिवंगत तोमर की अंतिम यात्रा कल 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान भारत टॉकीज के सामने से निकाली जाएगी। यहां से उनकी पार्थिव देह को रामपुर गुर्रा के पास स्थित केसला खुर्द गांव ले जाया जाएगा जहां अंत्येष्टि की जाएगी। श्री तोमर अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गये हैं।
उनके निधन के सूचना से नगर में शोक छा गया। अनेक गणमान्य नागरिकों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।
युवा प्रवर्तक परिवार बाबूजी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त करता है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
