कलम से ही व्यवस्थाओं में परिवर्तन लाया जा सकता है: डॉ शर्मा

140

कलम से ही व्यवस्थाओं में परिवर्तन लाया जा सकता है: डॉ शर्मा
पत्रकारिता के पुरोधा पुरुष के 30वे निर्वाण दिवस पर किया याद
युवा पत्रकार मंगेश यादव को कर्मठ पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया

इटारसी।
पत्रकारिता के पुरोधा पुरूष स्व श्री प्रेमशंकर जी दुबे के 30वें निर्वाण दिवस पर स्थानीय श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न पत्रकारिता संस्थानों से जुड़े पत्रकारो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर युवा पत्रकार मंगेश यादव को कर्मठ पुरष्कार से सम्मानित किया गया साथ ही वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र सोनी, शिव भारद्वाज, रोहित नागे, शैलेष जेन, सुनील दुबे, सुश्री मंजू ठाकुर का भी स्मृतिचिन्ह देकर विशेष सम्मान किया गया। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिहानी एवं संजय शर्मा की अनुपस्थिति में उनका सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह दिलीप शर्मा को दिया गया। कार्यक्रम में स्व श्री दुबे के ज्येष्ठ पुत्र नूतन दुबे, जिले के पत्रकार राजू जमनानी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी एवं शहर के गणमान्य जन मौजूद रहे। सभी अतिथियों एवं आगन्तुको ने स्व श्री दुबे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमोद पगारे ने कहा कि प्रेमशंकर जी दुबे की पत्रकारिता का दौर संघर्ष से भरा हुआ था इसके बाबजूद उन्होंने न केवल पत्रकारिता को सिरमौर बनाया साथ ही नई पीढ़ी के लिए आदर्श बने। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व प्रेमशंकर दुबे जी कलमकारों के पुरोधा पुरुष रहे है उन्होंने ये सिखा दिया कि कैसे कलम का उपयोग करके व्यवस्थाओं में परिवर्तन लाया जा सकता है। आज की पीढ़ी के पत्रकारो को स्व श्री दुबे से सीखने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संघ सचिव राजेश दुबे ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here