

निर्माणाधीन तीन पुलिया फ्लाई ओवर ब्रिज के पास से रास्ता बनाने का काम शुरू
जनमंच सदस्यों ने पहुंच कर रोड का किया मुआयना
खंडवा।
शनिवार को सद्भावना मंच के सदस्यों द्वारा सेतु निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को एक आवेदन शीघ्र ही तीन पुलिया मार्ग से रास्ता चौड़ीकरण के लिए दिया गया था। जिस पर विभाग द्वारा तीन पुलिया पर बन रहे फ्लाईओवर फ्रिज के कारण बन्द मार्ग के बाजू से कच्चे मार्ग के उन्नयन का कार्य शुरु हो गया है। कच्चे मार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण हो जाने से आमजन को राहत मिलेगी। एक दिन पूर्व ही जनमंच के सदस्यों ने सेतु निगम के अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा था। जनमंच द्वारा ज्ञापन देने के बाद सेतु निगम हरकत में आया व कच्चे मार्ग का चौड़ीकरण व समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया। सामाजिक संस्था जनमंच के सदस्यों चंद्र कुमार सांड, सुनील जैन, अनुराग बंसल, मनोज सोनी, जगदीश चंद्र चौरे, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य आदि सदस्यों ने सांसद विधायक तथा सेतु निगम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
