निर्माणाधीन तीन पुलिया फ्लाईओवर ब्रिज को शीघ्र ही पूर्ण करने तथा ब्रिज के पास से रास्ता बनाने की रखी मांग

247

निर्माणाधीन तीन पुलिया फ्लाईओवर ब्रिज को शीघ्र ही पूर्ण करने तथा ब्रिज के पास से रास्ता बनाने की रखी मांग

जनमंच ने सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

खंडवा।
तीन पुलिया पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज को शीघ्र पूर्ण करने तथा ब्रिज के पास से रास्ता बनाने की मांग को लेकर शनिवार शाम जनमंच के सदस्यों ने सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों से भेंटकर तीन पुलिया फ्लाईओवर का शीघ्र निर्माण पूर्ण करने के साथ ही फ्लाईओवर का कार्य पूरा होने तक वैकल्पिक रास्ता बनाए जाने की मांग रखी। जनमंच के चंद्र कुमार सांड ने बताया कि निर्माणाधीन तीन पुलिया फ्लाईओवर की निर्माण कंपनी द्वारा तीन पुलिया के एक छोर से दूसरे छोर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर मशीने व अन्य सामान रखने से मार्ग बंद हो गया है। इसी मार्ग के बाजू से एक कच्चा रास्ता शहर को तीन पुलिया के माध्यम से सिविल लाइन से जोड़ता है। इस कच्चे मार्ग पर आए दिन पाइप लाइन लीकेज होने से पानी आ जाता है जिससे कीचड़ हो जाने से रोजाना कई गाडिय़ां व दो पहिया वाहन फिसल रहे हैं और लोग घायल हो रहें है। जनमंच के सदस्यों ने शनिवार शाम सेतु निर्माण के अधिकारियों से भेंट कर उक्त समस्याओं से अवगत कराया तथा एक मांग पत्र उपयंत्री सेतु निर्माण विभाग गजानन भावसार को सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद उपयंत्री श्री भावसार ने जनमंच सदस्यों को आश्वस्त किया कि हम अतिशीघ्र इस कच्चे मार्ग को चौड़ा करके समतल कर डामरीकरण करेंगे जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले पैदल चलने वाले, दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों की परेशानी दूर होगी। जनमंच के सुनील जैन ने बताया कि तीन पुलिया फ्लाईओवर शीघ्र पूरा हो इसके लिए हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखा है। साथ ही सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं विधायक देवेन्द्र वर्मा भी तीन भुजाओं वाले पुल निर्माण के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत हैं, वहीं इन्होंने सेतु विभाग के अधिकारियों को भी पुल बनने तक एप्रोच मार्ग व्यवस्थित करने का पत्र दिया है। ज्ञात रहे तीन पुलिया के दूसरे छोर पर खंडवा शहर की आधी आबादी रहती है। यहां कलेक्टर, एसपी सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय, जिला न्यायालय, जिला पंचायत, स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि ऑफिस स्थित है। रोजाना यहां से सैकड़ों दोपहिया वाहन, ऑटो, स्कूल वेन, शासकीय चार पहिया वाहन आदि गुजरते हैं। कच्चा मार्ग होने उस पर कीचड़ होने से रोजाना छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही है। जनमंच ने निर्माण कंपनी को कच्चा मार्ग चौड़ा करने तथा उस पर डामरीकरण की मांग रखी। सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देते समय जनमंच के चंद्रकुमार सांड, सुनील जैन, निर्मल मंगवानी, मनोज सोनी, अनुराग बंसल, जगदीशचंद चौरे, राधेश्याम शाक्य, प्रेमांशु जैन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here