भारतीय किसान संघ की बैठक संपन्न,16 को करेंगे आंदोलन

302

भारतीय किसान संघ की बैठक संपन्न,16 को करेंगे आंदोलन

भारतीय किसान संघ होशंगाबाद की जिला बैठक आज पुरानी इटारसी स्थित संघ कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें जिले भर के किसान संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ के संभाग संगठन मंत्री दिनेश शर्मा एवं प्रांत मंत्री हेमराज पटैल,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सूरजबली जाट उपस्थित रहे । बैठक में भारतीय किसान संघ ने संगठनात्मक चर्चा की ।

16 को करेंगे जिला स्तरीय आंदोलन
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पटेल नें बताया कि प्रदेश व्यापी आंदोलन के तारतम्य में जिला होशंगाबाद के द्वारा भी खाद-बीज,सहकारिता,बिजली,बैंक,राजस्व, सिंचाई,धान उपार्जन, फसल बीमा संबंधी ज्वलंत समस्याओं को लेकर दिनांक – 16 दिसंबर को जिला स्तरीय धरना आंदोलन किया जावेगा जिसमें जिलेभर के किसान संघ कायकर्ता एवं किसान उपस्थित रहेंगे ।

आंदोलन में पधारने की अपील की
भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री उदयकुमार पांडेय नें जिले के किसानों से किसान संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु किए जा रहे धरना आंदोलन में पधारने की अपील की है । उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को होनें वाला आंदोलन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक पीपल चौक होशंगाबाद में आयोजित होगा जिसके उपरांत प्रशासनिक अधिकारी को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

फरवरी में होगा किसान संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन
भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री हेमराज पटेल ने बताया की भारतीय किसान संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने जा रहा है जिसमें संपूर्ण देश से किसान प्रतिनिधि अधिवेशन में शामिल होंगे 15,000 से ज्यादा प्रतिनिधि उक्त अधिवेशन में देश के विभिन्न शहरों अथवा गांवों से पधारेंगे । इसमें भारतीय किसान संघ होशंगाबाद जिले से भी लगभग 100 किसान प्रतिनिधि शामिल होंगे ।

ये रहे उपस्थित
बैठक में भारतीय किसान संघ के संभाग संगठन मंत्री दिनेश शर्मा,प्रांत मंत्री हेमराज पटेल,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सूरजबली जाट,जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, जिला सहमंत्री रजत दुबे, संभागीय सदस्य गुलाब सिंह,लखनलाल चौधरी,ओंकार सिंह,संजय लौवंशी,सरदार यादव,राजकुमार राजपूत,गोपाल पटैल,सुभाष साध,शरद पटेल,राजेश साध,सुरेन्द्र राजपूत,विक्रांत कटकवार,रमन तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here