

वार्ड क्रमांक 23 मोहल्ला समिति ने नगर प्रशासक कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर, शहर में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की
इटारसी।
नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग में सफाई कर्मियों की संख्या कम होने से शहर के वार्डो की सभी सड़कों एवं नालियों की प्रतिदिन सफाई नहीं होने से स्वच्छता अभियान को पलीता लग रहा है एवं नगर वासियों को कोरोना महामारी के काल में गंदगी से कोई संक्रमक बीमारी का संक्रमण ना हो जाए का डर सता रहा है।
वार्ड क्रमांक 23 मोहल्ला समिति अहिल्या नगर ने नगर प्रशासक/एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर शहर के वार्डो में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाने की मांग की है।
मोहल्ला समिति के सचिव राजकुमार दुबे का कहना है कि विगत सन 2014 में नगर पालिका निर्वाचन कार्य के पूर्व परिसीमन के नाम पर शहर के 34 वार्डो की सीमाओं को काफी हद तक बढ़ाया गया था लेकिन इस अनुपात में सफाई कर्मियों की संख्या नहीं बढ़ाए जाने से वार्डो की सभी सड़कों एवं नालियों की सफाई नहीं होने के बजाय कुछ हिस्सों की ही सफाई हो पा रही है जिससे गंदगी का आलम देखा जा सकता है। समिति के उपाध्यक्ष सुनील दुबे का कहना है कि शहर के वार्डो की सभी सड़कों एवं नालियों की प्रतिदिन सफाई के लिए नगर पालिका परिषद को सफाई कर्मियों की नवीन भर्ती कर उनकी संख्या तत्काल बढ़ाई जाना चाहिए।
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीपी दीक्षित का कहना है कि वार्डो के सफाई मुकद्दम पूर्व पार्षदों के घरों के आसपास की सड़कों एवं नालियों की प्रतिदिन सफाई करवाते देखे जा सकते हैं लेकिन उनसे् वार्ड की सभी सड़कों एवं नालियों की सफाई की बात कहने वे पर सफाई कर्मियों की संख्या कम होने का दुखड़ा सुनाने लगते हैं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
