किसानों की समस्या के लिए किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसानों के द्वार

189

किसानों की समस्या के लिए किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसानों के द्वार

होशंगाबाद।
आज़ किसानों की समस्या के लिए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन चौधरी आदिवासी ब्लाक केसला के कृषकों के द्वार पर आये । किसानों की समस्या को किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया किसानों की प्रमुख समस्या में बिजली विभाग की प्रमुख रही कम वोल्टेज मिलने से किसानों की मोटर पम्प नहीं चल पाती, डीपी जल जाना डीपी की कमी पाई गई एवं तवा नदी से सिलवानी तक जो तवा परियोजना की पाइप लाइन से पानी किसानो के लिए पहुंचाने की थी बह लगभग 30 वर्षों से बंद पड़ी है उसको चालू करवाना जिसमें दर्जनों गांव के किसानों को पानी मिलेगा किसानों को फायदा होगा भाजपा के कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुशील वरकड़े, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक साहू, जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गनपद उईके, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनील बाबा ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि रामकिशोर यादव, निर्भय यादव, अंकित यादव, रुपेश मालवीय, अजय साहू, मंगल यादव, लखन आरसे, बंटी मालवीय, रघुवीर धुर्वे, सुखदेव इरपाचे आदि कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here