

शिक्षा स्वच्छता की अलख जगाने टीलाखेड़ी में लग रही सायंकालीन पाठशाला
सागर ।
सागर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित पामाखेड़ी पंचायत के अंतर्गत आने वाले टीलाखेड़ी गांव में वही के नवयुवक अभिषेक सिंह ने अपने साथियों शुभम, आकाश, रामकुमार, दीपेश, नितिन, और निकिता, हर्षिता, के साथ गांव में शिक्षा की अलख जगाने अभिनव कार्यक्रम शुरू किया है। प्रति रविवार शाम को एक घंटा मार्गदर्शन कक्षा निःशुल्क संचालित कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक सिंह ने बताया कि यह प्रेरणा उन्हें अपने दादाजी भगतसिंह, पामाखेड़ी हायर सेकेंडरी विद्यालय के शिक्षकों, सागर के विद्वान साहित्यकार श्री एमडी त्रिपाठी प्राचार्य रजौआ , BMC में कार्यरत डॉ. अनिल कुशवाहा, प्रकृति प्रेमी श्री महेश तिवारी एवं लालेपुर ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील प्रजापति, जैसे कर्मठ ,लगनशील, आदर्श महापुरुषों से मिली।
इस पाठशाला में शिक्षा ,स्वच्छता, के अलावा बच्चों को अपने कर्तव्यों, राष्ट्र हितों, स्वयं की प्रगति, के चिंतन को बढ़ाना इन सब विषयों के बारे में बताया जाता है, ताकि वे राष्ट्र के सुयोग्य नागरिक बनकर देश भक्ति के अलावा सच्चे समाजसेवी बन सके। युवाओं को जागरूक करने तथा सामाजिक विषयों पर चर्चा हेतु जैसे पेड़ पौधों के महत्व, मूक पशु पक्षियों (प्राणियों) की रक्षा, जीव जंतुओं का संरक्षण, जल संवर्धन एवं संरक्षण, साफ सफाई का महत्व, शासन प्रशासन के नियमों का अनुशासित ढंग से पालन करना, आदि विषयों पर चर्चा होती है। सभी विद्यार्थी अब अपने सागर के नवागत एसपी श्री तरुण नायक, कलेक्टर श्री दीपक सिंह आर्य, एसडीएम श्री अमन मिश्रा, से भी मिलकर उन्हें रविवारीय शाला में आमंत्रित करने के इच्छुक हैं। इस कार्य की क्षेत्र में विशेष चर्चा है । विधायक नरयावली श्री प्रदीप लारिया भी खासे प्रभावित हैं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
