संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलों का निरीक्षण

301

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलों का निरीक्षण

सिवनी मालवा।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद द्वारा जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है अव्यवस्था पाए जाने पर प्राचायो को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं शुक्रवार को संयुक्त संचालक द्वारा सिवनी मालवा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया गया सभी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं संचालित पाई गई सभी परीक्षा केंद्रों पर 97% परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए संयुक्त संचालक द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोलरिया, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय मिसरोद शासकीय हाई स्कूल खर खेड़ी, शासकीय हाई स्कूल डूडूगाव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वघवाडा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेहरू बानापुरा, शासकीय कन्या हाई स्कूल बानापुरा का निरीक्षण किया गया सभी स्कूलों में परीक्षा पूर्ण शांतिपूर्वक रूप से संपादित होने पाई गई सभी प्राचार्यो को विद्यालय में साफ सफाई करने एवं कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया शासकीय बालिका छात्रावास सिवनी मालवा में कक्षा आठवीं की 30 छात्राएं निवासरत पाई गई छात्रावास में साफ-सफाई एवं छात्राओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं छात्रावास अधीक्षक को निर्देशित किया गया
इसी क्रम में संयुक्त संचालक द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाबई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया परीक्षा संचालन के दौरान अधिकांश विद्यार्थियों के पास परीक्षा नियमों के विरुद्ध मोबाइल पाए गए संस्था प्रांगण में गंदगी पाई गई एवं बैठक व्यवस्था समुचित नहीं पाई गई परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था भी नहीं की गई इस संदर्भ में परीक्षा नियमों के विरुद्ध परीक्षा संचालन के लिए संबंधित प्राचार्य जी एस ठाकुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया शासकीय बालक सेमरी हरचंद एवं शासकीय कन्या सेमरी हरचंद में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन पाई गई किंतु कक्षा में प्रकाश एवं बिजली की व्यवस्था नहीं पाई गई इस संबंध में संबंधित प्राचार्य को तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए छात्रावास सेमरी हरचंद के निरीक्षण के दौरान कक्षा नौवीं से बारहवीं तक 93 बालिकाएं पाई गई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here