

स्वर्णिम विजय ज्योति का 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक सागर मे भव्य स्वागत
सागर।
1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की अपूर्व विजय के उपलक्ष मे 16 दिसमँबर 2020 को भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री ,एवं थल,जल एवं वायु सेनाध्यक्षों द्वारा 4 स्वर्णिम विजय मशालों को देश की चारो दिशाओं मे भेजा गया ,जो सभी सेना मुख्यालयों ्शहीदों के निवासों से होती हुई 13 दिसम्बर 2021को सैनिक शहीद स्थल दिल्ली पहुंच जाएगी सागर मे यह मशाल 21 नवम्बर पहुचने पर सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन व सागर की जनता ने भव्य स्वागत किया और उसके बाद 1971 के युद्ध मे हिस्सा लेने बाले कर्नल राम सिंह, मेजर एस सी शर्मा व अन्य पूर्व सरदारो व जवानों ने नगर की मुख्य मार्गों से होते हुए महार ट्रेनिंग सेंटर मे कमान्डेंट महोदय ने मशाल को लेकर शहीद स्मृति स्मारक पर स्थापित कर ,*गार्ड आफ आनर *दिया पुष्प गुच्छ अर्पित किए तदोपरांत सागर के विद्यालयों मे जिनमे महार पब्लिक स्कूल ,आर्मी पब्लिक स्कूल ,केनद्रीय विद्यालय नं 1 ,कान्वेन्ट स्कूल ,एन सी ओ अकादमी ढाना ,व सागर विश्वविद्यालय मे स्वर्णिम मशाल का भव्य स्वागतकिया गया .सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए तथा इस युद्ध मे भाग लेने वाले वेटरन,स कर्नल राम सिह मेजर एसी शर्मा सू मे पी एन सिह तथा आनरेरी कैप्टन कुन्दन लाल तथा1971 के युद्ध मे भाग लेने बाले सरदार व बहादुर सैनिकों का फूल मालाओं ,स्म्रति चिन्हो व शाल श्री फल से शानदार स्वागत किया गया जिसकी कुछ छाया प्रतियां इस प्रकार हैँ हम सब सागर वासी बहुत उत्साहित हैं ,और भारतीय सेना के इस पराक्रम से जिसने मात्र 13 दिन मे पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए ओर उनके 93 हजार फौजियों से सरेन्डर कराया हमें अपनी सेना पर गर्व है और हम इसे दिल से सैल्युट करते हैं जय हिन्द जय भारत की सेना।शुभ
इस सबके कारण सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने भी,मेजर शर्मा , कर्नल राम सिंह सहित सभी सेनानियों का सम्मान किया.
इसी श्रृंखला में डॉ हरिसिंह गौर की जन्म जयंती पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता जी ने भी कर्नल राम सिंह एवं मेजर शर्मा सहित अन्य सेना के अधिकारियों का सम्मान किया.
डॉ चंचला दवे सागर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
