

कुसुम महाविद्यालय में सकारात्मक सोच विषय पर व्याख्यान संपन्न
सिवनी मालवा।
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत स्नातकोत्तर पूर्वार्ध के छात्र छात्रों हेतु सकारात्मक सोच विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता अंग्रेजी विषय के सह प्राध्यापक डॉ एसके झा ने किया l कार्यक्रम की मुख्य वक्ता हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक गजानंद वास्कले ने अपने उद्बोधन में कहा कि सकारात्मक सोच के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है l कार्यक्रम के अंत में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी रमाकांत सिंह ने आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सकारात्मक सोच हमें विकट स्थितियों में भी सफल होने की प्रेरणा देती है l डॉ. भीमराव अंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में भी सकारात्मक सोच बनाए रखें, जिस कारण वो संविधान निर्माता बन सके l कार्यक्रम में डॉ. ए. के. यादव, डॉ कल्पना स्थापक, डॉ अनुराग पथक, डॉ.योगेश खंडेलवाल, डॉ.मोहन गुर्जर सहित छात्र-छात्रा उपस्थित रहे l

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
