अन्वेषण नाट्य समारोह 2021: नाटक की रिहर्सल में लगे हैं अन्वेषण के कलाकार

623

Email

नाटक की रिहर्सल में लगे हैं अन्वेषण के कलाकार

पांच दिवसीय नाट्य महोत्सव में दूसरे दिन होगी अथग की प्रस्तुति

सागर
अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर के कलाकार इन दिनों रिहर्सल के माध्यम से अपने अभिनय को पैनापन देने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर मंच परे के सदस्य पांच दिवसीय नाट्य महोत्सव की विभिन्न तैयारियों में व्यस्त हैं |
उल्लेखनीय है कि अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर द्वारा, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 24 से 28 नवंबर तक ‘अन्वेषण नाट्य समारोह 2021’ का आयोजन किया जा रहा है | इस समारोह के दूसरे दिन स्वयं अन्वेषण की टीम द्वारा नाटक ‘तुम कितनी खूबसूरत हो’ की प्रस्तुति दी जाएगी | अपनी प्रस्तुति की परिपक्वता के लिए मंच के कलाकार नाटक के निर्देशक जगदीश शर्मा के निर्देशन में प्रतिदिन कई-कई घंटे रिहर्सल कर रहे हैं | ‘तुम कितनी ख़ूबसूरत हो’ नाटक में मंच पर करिश्मा गुप्ता, कपिल नाहर, रवीन्द्र दुबे ‘कक्का’, समर पाण्डेय, प्रवीण कैम्या, समता झुड़ेले, ग्राम्या चौबे और दीपक राय अपना अभिनय कौशल दिखायेंगे | मंच पार्श्व के प्रबंधन में सतीश साहू, अतुल श्रीवास्तव, मनोज सोनी, राजीव जाट, तरुणय सिंह, संतोष दांगी, राहुल सेन, नितिन दुबे, रिषभ सैनी एवं संदीप दीक्षित आदि अपनी ज़िम्मेदारियां संभाल रहे हैं | महोत्सव में सागर के इस नाटक के अलावा ‘भाग अवंती भाग’ (भोपाल), ‘गांधी ने कहा था’ (कटनी), ‘अरे! शरीफ़ लोग’ (उज्जैन) और ‘अगरबत्ती’ (जबलपुर) नाटकों की प्रस्तुति होगी | अथग के निदेशक जगदीश शर्मा ने बताया कि चूंकि पांच दिवसीय नाट्य समारोह है, जिसमें बाहर के दलों को भी आमंत्रित किया गया है, अतः ज़िम्मेदारियां बहुत हैं | साथ ही यह कर्तव्य भी है कि बाहर के दलों को यहां कोई परेशानी न हो ताकि वह सागर के कला जगत की धनात्मक छवि लेकर लौटें | इसीलिए उनके रहने-ठहरने, उनके भोजन और आवागमन की बेहतर सुविधाओं के लिए भी अन्वेषण के सदस्य लगातार परिश्रम कर रहे हैं | आने वाले दलों की मांग अनुरूप सैट डिज़ाइन, लाईट डिज़ाइन आदि सहित स्वयं की प्रस्तुति हेतु सैट, लाईट, कॉस्ट्यूम, प्रॉपर्टी, प्रचार-प्रसार जैसे कार्य ज़ोर-शोर से चल रहे हैं | उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को डॉ. सर हरीसिंह गौर की जयंती के चलते अन्वेषण ग्रुप ने यह नाट्य समारोह डॉ. गौर को समर्पित किया है | हमारा उद्देश्य एक अविस्मरणीय नाट्य महोत्सव आयोजित करने का है, जिसमें कई विषयों को समेटे नाटक सागर के दर्शकों को देखने मिलेंगे | सागर के रंगकला मर्मज्ञ दर्शक इसका भरपूर आनंद भी लेंगे ऐसी आशा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here