

गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में कार्तिक मास पूर्णिमा पर संपन्न हुई प्रभात फेरी
खंडवा।
सिंधी समाज द्वारा सिंधी कॉलोनी स्थित आस्था केंद्र बालकधाम गुरुद्वारा से गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में स्वामी माधवदास उदासीजी के सानिध्य में 11 नवंबर से प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरी का शुक्रवार समापन हुआ। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि बालकधाम से श्री गुरुनानक देवजी के 552 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 9 दिवसीय प्रभात फेरी का सिंधी कॉलोनी एवं टेगोर कालोनी के विभिन्न मार्गो पर प्रतिदिन निकलने वाली प्रभात फेरी को सिंधी समाजजनों द्वारा बड़ी श्रद्धा एवं आस्था के साथ अपने घर सादर आमंत्रित कर उपस्थितजनों का स्वागत कर प्रसादी का वितरण किया गया। श्री मंगवानी ने बताया कि माता, बहनों, भाइयों एवं बच्चों की उपस्थिति में अनेक भक्तिमय गीतों भजनों, गगनभेदी आतिशबाजी एवं जयकारों के साथ सिंधी कॉलोनी एवं टैगोर कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से गुरु का जस गान करते हुए निकाली जा रही प्रभात फेरी का कार्तिक मास पूर्णिमा शुक्रवार को विश्राम हुआ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
