

विधायक डॉ शर्मा को मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मांग का ज्ञापन सौंपा
इटारसी।
वरिष्ठ नागरिक मंच के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन, विधायक डॉक्टर सीता सरन शर्मा को सौंपकर शहर में मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मांग पर चर्चा की।
मंच अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने बतलाया कि चर्चा में मंच के सदस्यों ने कहा कि भौगोलिक स्थितियों एवं चिकित्सा सेवा में पिछड़े होने के कारण इटारसी शहर हर तरह से मेडिकल कॉलेज खुलवाने के अनुकूल है।
डॉ शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा कि मंच की मांग को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखकर मेडिकल कॉलेज खुलवाने का भरसक प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने डॉ शर्मा के प्रति आभार जताया।
ज्ञापन सौंपते समय राजकुमार दुबे डॉ ज्ञानेंद्र पांडे अशोक सक्सेना टीआर चोलकर हेमंत भट्ट सुरेश रघुवंशी सुरेंद्र तोमर आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
