

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में धूमधाम से मनाया गया तुलसी विवाह
इटारसी 15 नवंबर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी तुलसी एवं विष्णु का विवाह पूरी तरह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार मनाया गया श्रीमती दीपमाला मोर्य एवं अमित मौर्य ने कन्यादान किया। भगवान विष्णु के रूप में कुमारी सोनाली साहू एवं तुलसी के रूप में कुमारी माही पटेल ने भगवान के रूप धारण किए थे ।मंदिर के पुजारी पंडित सत्येंद्र पांडे ,पंडित नीलेश दुबे ,पंडित पीयूष पांडे ने विधि विधान से पूजन अर्चन कराया एवं भगवान का विवाह संपन्न कराया। पहले 4 फेरे कन्या तुलसी ने लिए।फिर 3 फेरे भगवान विष्णु ने लिये। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव जितेंद्र अग्रवाल बबलू, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, सदस्यगण सुनील दुबे शिक्षक, बंशीधर शर्मा, उदित दुबे ,सक्षम गुजरानिया , नैतिक अग्रवाल, मयंक कलोसिया उपस्थित थे। भगवान विष्णु की बरात धूमधाम से निकाली गई।जिसमे मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
