

मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ द्वारा सम्मानित हुए कोरोना वालंटियर्स
खंडवा।
मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ द्वारा शनिवार को पुलिस प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर कोविड काल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए वालंटियर्स को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संघ जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला की अध्यक्षता, यातायात सूबेदार देवेंद्रसिंह परिहार मुख्य अतिथि एवं संरक्षक संजय चौबे, सुनील जैन की विशेष मौजूदगी में आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए खंडवा पत्रकार संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मध्य प्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ के समस्त साथियों की गरिमामय उपस्थिति में यह आयोजन शनिवार शाम 4 बजे शहीद सीताराम यादव होकर झोन स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रामीण जिलाध्यक्ष पंकज कुमार लाड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान पूरे देश में जहां एक ओर हर इंसान अपने घरों से निकलने से डर रहा था। वही पुलिस प्रशासन के कंधें से कंधा मिलाकर समाजसेवी भी निस्वार्थ रूप से अपने सेवा कार्य में लगे हुए थे। ऐसे समय में पुलिस और प्रशासन की सहायता के लिए खंडवा जिले में एक अभिनव प्रयोग हुआ था। कोरोना स्वयंसेवकों का और कोरोना काल में जिम्मेदारी निभाते हुए पुलिस विभाग सहयोग देते हुए अनुकरणीय कार्य किया गया। वही अतिथि के रुप में उपस्थित श्री परिहार जी ने समस्त जनता को ऐसे विकट दौर में पुलिस प्रशासन को सहयोग कर जनता की सेवा करने की अपील की। कार्यक्रम के मध्य पूर्व यातायात डीएसपी भरत प्रसाद सलोकी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़कर मध्य प्रदेश वीडियो संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के कार्यों की प्रशंसा की। कोरोना योद्धा के रूप में नितिन दामोदर, देवा भावसार, अमोघ शर्मा, अनिल यादव, राजेंद्र बिल्लोंरे, अशोक यादव, आशीष पटेल, संदीप भंडारी, चेतन गोहर, संजीव शर्मा, ईश्वर राजपूत, राहुल पंवार, शुभम राजपूत, करन चौहान, अजय भालराय, सुजन तंवर आदि को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र सोंप कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय चौबे, सुनिल जैन, श्याम शुक्ला, पंकज लाड़, विनोद भूसारे, अमित राठौर, भरत गोड, दीपक चावरे, नासिर खान, संजय रायकवार, अभिषेक भारद्वाज, मुकीम मंसूरी, वहीद मंसूरी, जयप्रकाश राठौर, नारायण प्रजापति, निर्मल मंगवानी, अहमद सिद्दीकी, आशीष पांडे, विशाल नकुल, गणेश भावसार, जावेद खान एलजी, शेख रफीक, शांतिलाल पांचाल, नितिन झंवर, कन्हैया मंडलोई, शेख साजिद सयैद, शेख आसिफ, अशफाक सिद्धीकी आदि सहित मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
