

राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 13 सर्वश्रेष्ठ बालक एवं बालिकाओं का चयन हुआ
इटारसी।
18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो दिसंबर माह में आयोजित होना प्रस्तावित है उसके लिए जिले के अंडर 14 वर्ष और 16 वर्ष के खिलाडियों का आज खेड़ा स्टेडियम इटारसी मे 13 सर्वश्रेष्ठ बालक एवं बालिकाओं का चयन जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा किया गया| संघ सचिव सुमन सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आयु सीमा बालक बालिका 14 वर्ष मे राजवीर सोनिया इटारसी से और अनँया स्वामी सिवनी मालवा से 600 मीटर मे प्रथम, अंशिका गुप्ता चाँदोन से 60 मी मे प्रथम, रेहान रजा इटारसी से गोला फेंक मे प्रथम, निखिल पटेल ऊँची कूद मे पिपरिया से प्रथम रहे| अंडर 16 बालक वर्ग मे विकास पाल पिपरिया से 400 मी, सुदीप सपेरा बनखेडी से, विशाल कुमार बनखेडी से 1000 मी, लोकेश पटेल पिपरिया से ऊँची कूद मे प्रथम और बालिका वर्ग मे सुरभि यादव सिवनी मालवा से 200 मी, काशक् गौर सिवनी मालवा से 400 मी, विधि मालवीय सिवनी मालवा से 1000 मी प्रथम रही| इन 13 खिलाडियों का चयन रास्ट्रीय स्तर फेडरेशन के नियम अनुसार किया गया| इस प्रतियोगिता को सफल करने मे ऋषि स्वामी, आकाश मेहरा, शीतल मालवीय, सोनिका कनौजिया, खुशवंत सेजकर डेनि पाल मधु, नीलेश यादव, और खान भाई का योगदान रहा|

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
