सहायक संचालक ने किया हायर सेकेंडरी स्कूलों का निरीक्षण- विषय शिक्षकों से भी पूछा

277

सहायक संचालक ने किया हायर सेकेंडरी स्कूलों का निरीक्षण- विषय शिक्षकों से भी पूछा

सिवनी मालवा।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की परीक्षा चयनित परीक्षा केंद्रों पर 12 नवंबर 2021 को रखी गई है परीक्षा की पूर्व तैयारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश देने के संबंध में श्रीमती भावना दुबे सहायक संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालापाट, शासकीय कन्या हाई स्कूल बानापुरा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण किया तथा परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु संबंधित प्राचायो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशों के परिपालन में निरीक्षण किया जा रहा है सहायक संचालक श्रीमती दुबे ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा के बारे में छात्र-छात्राओं से पूछा तथा विशेष शिक्षकों से भी कठिन अवधारणाओं के बारे में पूछा गया परीक्षा के एक दिन पूर्व कक्ष की साफ-सफाई शौचालय की साफ सफाई प्रकाश की व्यवस्था सभी शिक्षकों की समय पर उपस्थिति आदि सुनिश्चित की जाए तथा सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत रखी जाए परीक्षा के संबंध में पूर्व से ही कक्षा दसवीं के सभी छात्र छात्राओं को सूचित करें निरीक्षण के समय प्रभारी प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी, सीपी शर्मा, राजेश कुमार देवडिया, सविता धुर्वे, सबल सिंह सोलंकी, रेशम लाल मेहता, रोशन गौर, श्रीमती सुनीता राजपूत, श्रीमती इंदू परसाई श्रीमती ज्योति बामने आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here