कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित हुए 108 वाहन सेवा के साथीगण

240

कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित हुए 108 वाहन सेवा के साथीगण

खंडवा।
आपातकालीन स्थिति में आम नागरिकों को अपनी त्वरित सेवाये चौबीस घंटे अनवरत उपलब्ध करवाने वाले 108 वाहन सेवा के कर्मियों ने कोरोना महामारी संक्रमण काल में अपनी जान की बाजी लगाकर सेवा की हैं। इन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में जनता की योद्धा के रूप में सेवा की है। मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ द्वारा इन आपातकलीन चिकित्सा वाहनों के कर्मचारियों का सम्मान करते हुए गौरव का अनुभव महसूस कर रहा है। यह बात सोमवार को शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण 108 वाहन सेवा के कर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करते हुए ग्रामीण अध्यक्ष पंकज कुमार लाड़ ने कहीं। यह जानकारी देते हुए खंडवा पत्रकार संघ के जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि यह गरिमामय पूर्ण आयोजन शहीद सीताराम हॉकर्स झोन स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला की अध्यक्षता एवं संरक्षक संजय चौबे की विशेष उपस्थिति में हुआ। योद्धा सम्मान समारोह में राहुल वर्मा, दीपक कुशवाह, मनोज मंडरई, सलमान मंसूरी, जीतमल, भगवान सिंह, राजेश कुमार, राहुल ब्रेथा, पवन कोटे, कुशल दांगी, सिकराम सिंह, विकास मसानी, ललित राजपूत, पंकज पांचाल, लुकमान, श्याम सिंह गौर, नंदकिशोर दांगी, स्वतंत्र धारसे, गिरिराज दांगी, अब्दुल सईद, कैलाश यादव, महेश गोहे, शिवनारायण चौहान, संतोष कुमार कोरी, अतुल कुमार नागर, देशराज सिंह, जितेंद्र चौहान, धर्मेंद्र पटेल, राजेश यादव, जीवन मालवीया, प्रेम राज सिंह, लोकेंद्र सिंह, मोहम्मद रफीक, बंटी मर्सकोले, मनोहर लाल साहू, कृष्ण कुमार पवार, नीरज कहार, मंशाराम सोनी, रविंद्र दशोरे, ब्रजेंद्र सिंह परिहार, हेमंत सोनी आदि साथियों को कोरोना योद्धा सम्मान से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए मीडिया संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए ग्रामीण अध्यक्ष पंकज लाड ने कहा कि कोविड-19 के समय जहां समूचा प्रदेश त्राहिमाम कर रहा था, वही नगरवासी एवं देशवासी अनजान महामारी के चलते घरों से निकलने का साहसी नहीं जुटा पा रहे थे, ऐसी विषम परिस्थिति में 108 वाहन सेवा के साथियों ने अपनी जान की परवाह न कर अपने कर्तव्यों को महत्व देते हुए पूर्ण साहस एवं निष्ठा के साथ अनेक विषम परिस्थितियो के बावजूद भी बीमारी से ग्रसित लोगों को समझदारी एवं विश्वास के साथ बहादुरी का परिचय देते हुए हॉस्पिटल पहुंचा कर चिकित्सा मोहिया करवाई गई। यह सेवा सराहनीय योग रही। ऐसे योद्धाओं को आज मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान प्रदान कर गौरव अनुभव कर रहा है। इस अवसर पर संघ संरक्षक संजय चौबे, करामत खान, राजेंद्र पाराशर, श्याम शुक्ला, रवि जायसवाल, पंकज लाड, मनीष गुप्ता, रिजवान अंसारी, द्वारका प्रसाद पाठक, मनीष व्यास, मनीष जैन, लोकेश पचोरी, गोपाल गीते, आशीष पांडे, नदीम रॉयल, विनोद भूसारे, जिग्नेश पटेल, संदीप शर्मा, अनवर मंसूरी, अखिलेश चौरे, शेख शकील, विनोद वर्मा,वहीद मंसूरी, अभिनेश सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास, प्रदीप राठौर, दीपक चावरे, सफीक सिगड़, जावेद एलजी, बरकद कुरैशी, नारायण प्रजापति, सुमित काले, आशीष मिश्रा, अखिलेश ठाकुर, चेतन मंडलोई, जितेंद्र राठौर, मुकीम मंसूरी,अजय चंद्रे, अहमद सिद्दीकी, आशिफ सिद्दीकी, प्रतीक मिश्रा, प्रवीण दुबे, नंदू मंडलोई, निर्मल मंगवानी, भारत गौड़, नासिर खान, जावेद खान, हेमंत जोशी, विशाल नकुल, सलमान खान, संजय रायकवार, हर्ष उपाध्याय, सुनील पटेल, पूनम सोलूके, नितिन झवर, महेश पटेल, दीपक सपकाल, रियासत खान, आनंद बुंदेला, शांतिलाल पांचाल, विशाल पटेल, आशिफ सिद्दीकी, संतोष पांडे, जयप्रकाश राठौर, भूपेंद्र यादव, संदीप शर्मा, गोपाल पटेल, निशांत सिद्दीकी, कन्हैया मंडलोई, रियासत खान, शेख रफीक, सुभाष जगताप, बुरहानुद्दीन खजूरवाला, रहीम खान आदि पत्रकारगणों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में 108 वाहन कर्मचारियों की ओर से स्वतंत्र धारसे द्वारा प्रसन्नता व्यक्ति करते हुए संघ का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here