

हर मुश्किल में
मुझे याद करना हो दिल में
आन मिलूंगा हर मुश्किल में
कश्ती कभी नहीं डूबेगी
धारा साथ रहे साहिल में
उससे ही रिश्ता मुफीद है
जो ख्याल रक्खे महफिल में
वह जरूर भोगेगा मुश्किल
हालत से रहता गाफिल में
तेरा रूप न ओझल होता
रोशन रोशन है झिलमिल में
खूबसूरती दोबाला है
रूप समाया जैसे तिल में
आर एस माथुर
इंदौर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
