

डॉ. कर्नावट वित्त मंत्रालय द्वारा व्याख्यान हेतु दिल्ली आमंत्रित
भोपाल।
हिन्दी भवन, भोपाल के निदेशक एवं बैंक आफ बड़ौदा के पूर्व महाप्रबंधक डॉ. जवाहर कर्नावट को वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यशाला एवं संगोष्ठी में व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया है। दिनांक 21अक्टूबर 2021 को आयोजित इस कार्यशाला एवं संगोष्ठी देश भर से सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के मुख्यालयों के कार्यपालक हिस्सा लेंगे। डॉ. कर्नावट ‘व्यवसाय विकास में हिन्दी और भारतीय भाषाओं की भूमिका’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। साथ ही वे भारत सरकार की राजभाषा नीति एवं नियमों के व्यावहारिक पहलुओं पर भी कार्यपालकों से चर्चा करेंगे।
प्रशासकीय अधिकारी
हिन्दी भवन

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
