

भारतीय किसान संघ होशंगाबाद जिले की बैठक संपन्न : धान का सर्वे कराकर मुआवजा प्रदान करने सौंपा ज्ञापन
इटारसी।
भारतीय किसान संघ जिला होशंगाबाद की बैठक इटारसी के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की गयी । जिसमें भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया एवं होशंगाबाद संभाग के संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा उपस्थित एवं संपूर्ण जिलेभर के किसान संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे । प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया नें संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय किसान संघ व्यक्तिवादी संगठन नहीं है यह संपूर्ण कार्यकर्ताओं के सामंजस्य से चलता है संगठन के लिए राष्ट्र एवं राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है । कार्यकर्ताओं को जबाबदारी से संगठन के कार्य करना आवश्यक है तथा कार्यकर्ताओं को किसान हित में कार्य करनें की निरंतरता रखनी चाहिए एवं ग्राम इकाई को मजबूत करना चाहिए जिससे नींव मजबूत हो सके । संगठन में सक्रियता बनाने हेतु प्रत्येक गांव में भारतीय किसान संघ की ग्राम इकाई का होना अति आवश्यक है इसलिए हमें प्राथमिकता से ग्राम इकाइयों का निर्माण करना चाहिए ।
संघ के संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि संगठन का कार्यकर्ता एक परिपक्व किसान होना अति आवश्यक है एवं संगठन तथा राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर कार्य करने वाला होना चाहिए ।
आंधी तूफान से खराब हुई धान का सर्वे कराकर राहत राशि शीघ्रता से प्रदान करें
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर इटारसी तहसील क्षेत्र में आंधी तूफान से खराब हुई धान की फसल का शीघ्रता से सर्वे कराकर राहत राशि व मुआवजा प्रदान करने की मांग की है एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को सौंपे गए ज्ञापन मैं किसानों ने मांग की है की धान अधिसूचित फसल है शीघ्रता से फसल कटाई प्रयोग करके किसानों को बीमा का लाभ दिलाया जावे जबकि किसान प्रतिवर्ष प्रीमियम भरता है ।
बैठक में यह रहे उपस्थित
बैठक में भारतीय किसान संघ के संभागीय मंत्री सूरजबली जाट,उपाध्यक्ष हेमराज पटैल,ओमप्रकाश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पटैल,जिला मंत्री उदय पाण्डेय, संतोष पटवारे,संभागीय प्रवक्ता शिवमोहन सिंह,मंगलसिंह राजपूत, आरबी चौधरी, इटारसी तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे,सिवनीमालवा तहसील अध्यक्ष शंकरसिंह पटैल,लखनलाल चौधरी,बाबई तहसील अध्यक्ष ओमकार राजपूत,डोलरिया तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत,ललित चौहान,देवराज सिंह,राजकुमार राजपूत,पन्नालाल गौर,ग्यारसा पटैल,बलदेव मलैया,गोपाल पटैल,सुभाष साध,रामेश्वर जाट,सरदार यादव,राजू तोमर,जगदीश कुशवाह,ओपी महालहा, उपस्थित रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
