वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक गोठी धर्मशाला में सम्पन्न

526

वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक गोठी धर्मशाला में सम्पन्न

इटारसी।
वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक, गोठी धर्मशाला में मंच के कक्ष में संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने की एवं बैठक का संचालन सह सचिव सुरेंद्र सिंह तोमर ने किया।
राष्ट्रगान के साथ बैठक आरंभ हुई। माह के जन्म दिवस वाले सदस्यों को जन्म दिवस की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की गई।
मंच सदस्यों की सर्व सहमति से शहर में मेडिकल कॉलेज खोलने का मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन को विधायक डॉ सीता सरन शर्मा एवं एसडीएम मदन सिंग रघुवंशी को सौंपने पर सहमति बनी।
रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए दी जाने वाली रियायत में की गई कटौती को पुनः बहाल करने एवं प्रतिदिन रेल से अप डाउन करने वाले यात्रियों के लिए निरस्त की गई मासिक पास ( एम एस टी)की सुविधा पुनः बहाल करने के रेल मंत्री के नाम के ज्ञापन को सांसद प्रतिनिधि एवं स्टेशन अधीक्षक को सौंपने पर सहमति बनी।
बैठक में डॉ ज्ञानेंद्र पांडे , अशोक सक्सेना,जी पी दीक्षित नरेंद्र पढारिया घनश्याम दास मित्तल सुषमा परमहंस एपी महतो एवं टीआर चोलकर ने भी अपने अपने विचार रखें।
बैठक के अंत में मंच की दिवंगत उपाध्यक्ष कामनी शुक्ला की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here