नवरात्र पर ग्राम बीसारोड़ा में हुआ देवी जागरण

226

नवरात्र पर ग्राम बीसारोड़ा में हुआ देवी जागरण

इटारसी।
नवरात्र के पावन पर्व पर इटारसी के समीप ग्राम बीसारोड़ा में मंगलवार रात्रि विशाल देवी जागरण का आयोजन “श्री शंकर समिति एवं श्री साईं समिति” के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें इटारसी के प्रसिद्ध भजन गायक मनीष जायसवाल एवं उनके ग्रुप द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम मैं महाआरती का आयोजन किया गया, रात्रि 9:30 बजे देवी जागरण शुरू किया गया जो कि एवं रात्रि 2:00 बजे तक चला, लगातार श्रोता भजनों की फरमाइश करते रहे, संगीत संयोजन अशोक कुशवाह, दीपक बिच्छेले, एवं विक्की द्वारा किया गया साउंड संयोजन श्री गुड्डू जैन, मंच संचालन विकास मौर्य, द्वारा किया गया,कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति के साथ-साथ, श्री गणेश जी, श्री शिव जी, माता महाकाली, हनुमान जी, एवं साईं बाबा की आकर्षक मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की कार्यक्रम आलाप म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here