

सफलता का मंत्र विषय पर सीएम का लाइव संवाद प्रसारित
सिवनी मालवा ।
शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा मै आज दिनांक १३ अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा वर्ष 2021 ~2022 मैं यूपीएससी द्वारा 35 चयनित उम्मीदवारों का स्वागत एवं आशीर्वाद वचन कॉलेज के वर्चुअल कक्ष से सीधा प्रसारण द्वारा किया गया। इस सफलता का मंत्र कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री माननीय डॉ मोहन यादव तथा उच्च शिक्षा सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल की गौरान्वित उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 60 छात्र-छात्राओं माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा सफलता के मूल मंत्र ऊपर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही यूपीएससी परीक्षा से चयनित सभी उम्मीदवारों द्वारा मार्गदर्शन एवं अपने अनुभव साझा किए गए। सभी चयनित अभ्यर्थियों द्वारा कठिन परिश्रम ,धैर्य और आत्मविश्वास को सफलता की परम आवश्यकता बताई गई। मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी ने सभी छात्र छात्राओं को सभी तरह की सुविधाएं तथा रुकावट को दूर करने का आश्वासन दिया। आज के सीएम लाइव संवाद कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ एके यादव, प्रो एस के अग्रवाल, विश्व बैंक प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार सोनी डॉ अतुल गौर डॉ प्रेम नारायण परते, प्रोफेसर कमल सिंह अहिरवार तकनीकी सहयोग के रूप में माधव रघुवंशी , आदित्य सोनी तता रोहित मालवी उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
