

भाषण प्रतियोगिता में विभोर श्रीवास्तव को मिला तृतीय पुरस्कार
भोपाल।
हिन्दी लेखिका संघ,मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा 11 अक्टूबर 2021 को मानस भवन, भोपाल में आजादी का अमृत पर्व एवं हिन्दी लेखिका संघ का 26वां स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में तृतीय रहे विभोर श्रीवास्तव को उपस्थित अथितियों के करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में रघुनन्दन शर्मा,भूतपूर्व सांसद एवं कार्यकारी अध्यक्ष, मानस भवन, कार्यक्रम अध्यक्ष अनुराधा शंकर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. विकास दवे, निदेशक साहित्य अकादमी उपस्थित रहे। पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, माला एवं पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर विभोर ने रामप्रसाद बिस्मिल की कविता ‘ए मातृभूमि तेरी सदा ही जय हो’ का काव्य पाठ किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
