

कुसुम महाविद्यालय में मद्य निषेध प्रश्न मंच प्रतियोगिता संपन्न
सिवनु मालवा।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग के पत्र अनुसार एवं क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा नर्मदा पुरम भोपाल संभाग के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 7 अक्टूबर 2021 को मद्य निषेध पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया प्रश्न मंच प्रतियोगिता के प्रारंभ पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरके रघुवंशी ने प्रश्न मंच की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि हम नशा से दूर रहें एवं दूसरों को भी नशा न करने की प्रेरणा दें । प्रश्न मंच के पांच चरण करने के पश्चात प्रश्न मंच निर्णायक समिति द्वारा अर्जित अंकों के पर परिणाम घोषित किया गया । जिसमें प्रथम पर टीम ए बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राएं राधिका गौर, निकिता साठे, योगिता बाथव का रहा । द्वितीय स्थान पर टीम जी बी. कॉम के छात्र विकास रघुवंशी प्रवेश तंवर एवं रानी मेहरा रही । तृतीय स्थान पर टीम डी बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्राएं सिद्धि साध, जाग्रति गढ़वाल, दीपिका कीर ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में मद्य निषेध सप्ताह के नोडल अधिकारी उसे प्रो. एसके अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी रमाकांत सिंह, जया कैथवास, डॉ रश्मि सोनी, प्रो.प्रशांत चौरसिया, प्रो. विजयश्री मालवीय, प्रो.आरती पडियार, प्रो. प्रेम नारायण परते, प्रो. गजानंद वास्कले की उपस्थित रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
