पितरों के तर्पण के लिए सिंधी समाजजनों द्वारा किये गए दीपदान

131

पितरों के तर्पण के लिए सिंधी समाजजनों द्वारा किये गए दीपदान

खंडवा। समस्त सिंधी समाज द्वारा सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर संध्या के समय समस्त कुटुंब की खुशहाली एवं पितरों के आशीर्वाद के लिए श्री झूलेलाल मंदिर के सामने श्रद्धा पूर्वक पितरों के तर्पण हेतु दीप दान किया गया। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि पितरों के तर्पण के लिए सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या को संध्या के समय समस्त सिंधी समाजजनों द्वारा घर की देहरी पर दीपों का प्रज्ज्वलन किया जाकर समस्त कुटुंब के साथ पितरों का आशीर्वाद लिया गया, तत्पश्चात सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर के प्रांगण में मौक्षदायनी पवित्र गंगा जी एवं नर्मदा जी के जल से बनाए गए अस्थाई पवित्र कुंड में माता बहनों एवं परिवार के बड़े सदस्यों द्वारा दीपों का दान किया गया। वही कुंड में विसर्जन इन दीपों का श्री झूलेलाल भजन मंडली के सदस्यों द्वारा समस्त सिंधी समाज की उन्नति की कामना के साथ शहर के नागचुन स्थित पवित्र अटल सरोवर में अख्खा, आरती एवं पल्लव पश्चात किया गया। इस अवसर पर श्री पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, हरीश आसवानी, निर्मल मंगवानी, बृजलाल मंगवानी, पप्पू आसवानी, नानकराम बजाज, गोवर्धनदास नेभनानी, ईश्वर जेठवानी, किशोर मंगवानी, श्रीचंद चंदानी, किशोर मोटवानी आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here