नवरात्र पर्व को लेकर रंग-बिरंगी विद्युत साज-सज्जा से रोशन हुये मां के दरबार

249

नवरात्र पर्व को लेकर रंग-बिरंगी विद्युत साज-सज्जा से रोशन हुये मां के दरबार

किशोर नगर रहवासी संघ नवदुर्गा उत्सव समिति का पुनर्गठन।

श्री कुलकर्णी, साकल्ले अध्यक्ष एवं श्री कुशवाहा, साकल्ले सचिव नियुक्त।

खंडवा।
किशोर नगर श्री हनुमान वाटिका स्थित श्री मनोकामेश्वर हनुमान मंदिर में किशोर नगर रहवासी संघ के तत्वावधान में 23 वें वर्ष भी शक्तिदात्री मां नवदुर्गा जी का अश्विन नवरात्र उत्सव श्रद्धा पूर्वक मनायें जाने हेतु मंगलवार रात्रि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बैठक आयोजित कर किशोर नगर रहवासी संघ नवदुर्गात्सव समिति का पुर्नगठन किया गया। नवरात्र पर्व को लेकर रंग-बिरंगी विद्युत साज-सज्जा से मां के दरबार को रोशन किया गया है। यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि समिति का पुर्नगठन संघ अध्यक्ष पं. प्रेमनारायण तिवारी की अध्यक्षता एवं पं. मनोज उपाध्याय, पं. संजय राजवैद्य, सुनील सोमानी की विशेष आतिथ्य में सर्वसहमति से हुआ। अध्यक्ष पद पर शुभम कुलकर्णी, प्रणव साकल्ले, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, अनुपम पांडें, वैभव अत्रे, सचिव श्रीराम कुशवाहा, देवाशीष साकल्ले, सहसचिव हीरालाल पटेल, रजत दुबे, सतीश तिवारी, श्याम साकल्ले, शिवनारायण लाड, दिनेश बरोले, कोषाध्यक्ष गौरव चौहान, शिवनारायण लाड़, नवीन पाल, सांस्कृतिक सचिव चाहत दुबे, सांस्कृतिक सहसचिव दुर्गेश तिवारी, अनिल पालीवाल, चाहत दुबे, प्रवीण मिश्रा, यश भटोरे, चेतन राजपूत, राकेश डोंगरे, मुकेश बाथम, समिति प्रवक्ता एवं मंच संचालन का भार निर्मल मंगवानी को सौंपा गया। नवरात्र उत्सव पं. मनोज उपाध्याय के दिशा निर्देश में आयोजित होगा। बैठक में पूनम मालाकार, आरके चौरे, आनंद चौरे, मनोहर चंदानी, पं. प्रेमनारायण तिवारी, विनोद चौरे, राजेंद्र पांडे, दिलीप दुबे, अशोक तिवारी, गौरव चौहान, वीपी पाठक, निर्मल मंगवानी, भीमसिंह दरबार, शुभम कुलकर्णी, मनोज जोशी, सतीश तिवारी, पं. राम उपाध्याय, राम बाथम, हर्ष पाठक, जानकी अग्रवाल, किरण दुबे, माया सरावगी, मातृशक्ति आदि सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here