एनसीसी छात्राओं ने “नशा मुक्ति जागरुकता” पोस्टर प्रदर्शनी लगाई

191

शासकीय कुसुम महाविद्यालय में एनसीसी छात्राओं ने “नशा मुक्ति जागरुकता” पोस्टर प्रदर्शनी लगाई

सिवनी मालवा।
कुसुम महाविद्यालय के एनसीसी छात्राओं द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी के 152 जन्मदिवस पर मद्य निषेध सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई । अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ आर के रघुवंशी द्वारा एनसीसी की छात्राओं को नशा मुक्त भारत और स्वच्छ भारत बनाने के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा की देश के युवा वर्ग इस देश का भविष्य माना जाता है अतः आप सभी को मिलकर नशा मुक्त भारत का निर्माण करना है। और समाज के विभिन्न वर्गों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करना है। पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन एसएससी अधिकारी डॉ जया कैथवास द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर एसके अग्रवाल वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एससी अग्रवाल एनसीसी अधिकारी डॉ सुनील सोनी स्पोर्ट्स अधिकारी डॉ अनुराग पथक, प्राध्यापक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here