मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ नवरात्र के दौरान वितरित करेगा फरियाली

262

मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ नवरात्र के दौरान वितरित करेगा फरियाली

खंडवा।
मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ द्वारा शारदीय नवरात्र के दौरान श्री दादाजी सर्वधर्म निःशुल्क टिफिन सेवा एवं निःशुल्क भोजनालय के माध्यम से फरियाली का वितरण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए खंडवा पत्रकार संघ ज़िलाध्यक्ष श्याम शुक्ला एवं जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय के सामने शहीद सीताराम यादव हाकर झोन स्थित संघ ज़िला कार्यालय पर नगर के प्रबुद्धजनों एवं पत्रकारगणों की मौजूदगी में प्रतिदिन निराश्रित जरूरतमंद एवं असमर्थ लोगों को भोजन का वितरण किया जा रहा है वही शारदीय नवरात्र के दौरान निःशुल्क टिफिन सेवा एवं निःशुल्क भोजनालय के माध्यम से फरियाली का वितरण किया जाएगा। श्री शुक्ला ने समाजसेवियों से आव्हान करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में मानवता की निस्वार्थ सेवा में सहयोग के लिए जिला कार्यालय पर संपर्क कर इस पुनित कार्य में बढ़-चढ़कर शामिल हो मानव हित का कार्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here