

वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई ने वैश्य शिरोमणी बापू को इस तरह याद किया
इटारसी।
शनिवार को वैश्य महासमेलन की जिला व नगर इकाई ने वैश्य शिरोमणी व राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को गोठी धर्मशाला में स्थित बापू स्मृति कक्ष में जाकर श्रद्धाजंलि दी। ज्ञात रहे कि आजादी के पूर्व बापू ने अपने इटारसी प्रवास में इसी कक्ष में विश्राम किया था। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक अग्रवाल, चार्टर जिलाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, तरुण अग्रवाल मण्डल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी,जिला महामंत्री हरीश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मप्र अग्रवाल महासभा राजू रामचन्द्र अग्रवाल, विकास जैन, राजेन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे। इसके बाद सभी वैश्य बंधु अपना घर वृद्धाश्रम पहुंचे जहां उन्होंने बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी बुजुर्गों का सम्मान किया व फल वितरण किया। इस अवसर पर लायन्स क्लब की वैश्य महिलाएं भी उपस्थित थीं, जिन्होंने सभी बुजुर्गों को स्वल्पाहार कराया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
