अटल लैब में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण

203

अटल लैब में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण

इटारसी।
प्रज्ञान स्कूल में संचालित अटल टिंकरिंग लैब में छात्रों को 3D प्रिंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया इस लैब में छात्रों को नई रोबोटिक तकनीक के विभिन्न अविष्कार करने की ट्रेनिंग दी गई। अटल टिंकरिंग लैब द्वारा पूरे वर्ष दी जाने वाली पांच ट्रेनिंग में से यह दूसरी ट्रेनिंग थी जिसमें 47 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के पहले दिन छात्रों ने बेसिक इन्फर्मेशन सीखी तथा माईक्रोकन्ट्रोलर (रोबोट)को प्रोग्राम करना सीखा।अगले दिन उन्हें थ्री डी प्रिंटिंग के लिए ज़ी कोड फाइल बनाना सिखाया गया जो कि थ्री डी प्रिंटिंग के लिए आवश्यक होता है जिसके माध्यम से हम किसी भी ऑब्जेक्ट का थ्री डी प्रिंट निकाल पाते हैं। प्रशिक्षण के अंतिम दिन छात्रों ने अपनी बनाई हुई ज़ी कोड फाइल के द्वारा थ्री डी प्रिंट निकाले। 27 सितंबर से 29 सितंबर तक हुई इस तीन दिवसीय ट्रेनिंग को अटल लैब इंस्ट्रक्टर श्री इमरान खान व चंद्रशेखर सर द्वारा संचालित किया गया। सर द्वारा बताया गया कि यह पूरी ट्रेनिंग प्रेक्टीकल पर आधारित हैं ताकि छात्रों पर इसका दवाब न होकर वे इसका प्रेक्टिकल करके सीखें। इस रोबोटिक लैब में इंफ्रारेड सेंसर प्रोग्रामिंग,टच सेंसर प्रोग्रामिंग , अल्ट्रासोनिक सेंसर प्रोग्रामिंग आदि की ट्रेनिंग भी आगे की जाएंगी। जिसका बेसिक भी छात्रों को बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here