वैक्सीन के दूसरे डोज पर आदिवासी मजदूर को मिला 32 इंच का टीवी

128

वैक्सीन के दूसरे डोज पर आदिवासी मजदूर को मिला 32 इंच का टीवी

इटारसी ।
शहर में कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी ने नागरिकों के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा हो इस हेतु नव अभियान की शुरुआत की है। सोमवार को पूरे शहर में प्रचार किया गया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों की लॉटरी निकाली जाएगी और पहला पुरस्कार 32 इंच की कलर टीवी दूसरा पुरस्कार इंडक्शन चूल्हा तीसरा पुरस्कार इलेक्ट्रिक चाय की केतली सहित 10 सांत्वना पुरस्कार रखे गए हैं।
आज पहला पुरस्कार जिस व्यक्ति को मिला वह पुरानी इटारसी क्षेत्र का गोंड जाति का आदिवासी मजदूर है और जब उसे 32 इंच का टीवी पुरस्कार के रूप में दिया गया तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा।
हृदय राम नामक यह व्यक्ति जिसके घर में टीवी नहीं है अब वह बड़ी टीवी में सारे कार्यक्रम देख सकेगा। हृदय राम ने कॉन्वेंट स्कूल में दूसरा डोज लगवाया था।
जिओ के संचालक अनिल मिहानी ने अगले 3 माह के लिए हृदय राम को जिओ कनेक्शन निशुल्क देने की घोषणा की है पुरस्कार वितरण समारोह में दूसरा पुरस्कार दिव्यांग अजय साहू को इंडिकेशन चूल्हे के रूप में दिया गया वह भी पुरानी इटारसी के रहने वाले हैं तथा तीसरा पुरस्कार अजय कहार को मिला है।
सत्वांना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में राजू शनी (हायत),मालती गोल्चामा शिक्षा),मालती बाई अंबिका नाथ
दीपक,अंतिमा यादव (गया) विष्णु पुरी, मीना मेहरा शहदाव तथा सुनिता गंगराडे हैं
पुरस्कार वितरण समारोह में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के अधीक्षक आर के चौधरी समाजसेवी मनीष सिंह ठाकुर संजय मिहानी भी उपस्थित थे।

प्रेषक प्रमोद पगारे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here