

नव अभ्युदय संस्था ने चीकू, बादाम, और नीम के पौधे लगाए
होशंगाबाद।
नवांकुर् नव अभ्युदय संस्था ने मध्य प्रदेश जन अभियांन परिषद होशंगाबाद के सहयोग से रसुलिया स्थित माध्यमिक शासकीय शाला मे वृक्षारोपण किया गया तत् पश्चात नर्मदा नदी किनारे भी चीकू, बादाम, और नीम के पौधे लगाए|
संस्था अध्यक्ष सुमन सिंह के द्वारा ये पौधे खुद ही घर पर तैयार किये गए थे।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद नर्मदापुरम संभागीय समन्वयक कौशलेश तिवारी, और जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया, श्री मति सुमन सिंह, पूर्व पार्षद पवन पटेल कपिल पाठक, राजेश गौर रोहित गौर,आलोक, अनिल सैनी, प्रदीप श्रीराम, सांई राम सोनी, राजपूत ,पंडित सोनू दुबे ,दुर्गेश मिश्रा ऋषि ऋषभ एवं शाला की सभी शिक्षक श्रीमती कुसुम श्रीमती मीनाक्षी निगम श्री दीपक दीवान आदि उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
