

स्वयंसेवक छात्राओं ने गोठान का भ्रमण कर समझा नरवा,गरवा,गुरवा अउ बारी का महत्व
शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अघिना,सलका विकासखंड- भैयाथान जिला-सूरजपुर,छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और गाइड की छात्राओं ने दिनांक 22/09/2021 रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी, गाइड प्रभारी अरूणा एक्का और व्याख्याता गोवर्धन सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से अघिना, सलका के गोठान एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का भ्रमण किया।कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने बताया कि इस अवसर पर छात्राओं ने जनजागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण फिट इंडिया मूवमेंट और पोषण आहार के संबंध में जागरूक किया।
गोठान अघिना सलका में बौद्धिक सत्र के अंतर्गत लक्ष्मीकांत कुशवाहा (RAEO) सलका,गोठान नोडल अधिकारी, अशोक कुमार सोनवानी (ADO) भैयाथान, मनीष कुमार शर्मा (RAEO)भैयाथान ने अपने उद्बोधन
में छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा , गरवा,घुरवा अउ बारी ,जैविक कृषि, वर्मि कम्पोस्ट बनाने की विधि, प्रयोग एवं लाभ के संबंध में विस्तार से बताया। विनय कुमार सिंह समिति प्रबंधन, मनोज,मनोहर प्रसाद कुशवाहा कम्प्यूटर आपरेटर सलका एवं विश्वनाथ प्रसाद कुशवाहा समिति प्रबंधन बतरा द्वारा समिति की योजनाओं और ग्रामीणों को मिलने वाले सहयोग के संबंध में बताया गया।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं एवं गाइड छात्राएं सम्मिलित हुईं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
