

वरिष्ठ नागरिक मंच ने शांति धाम श्मशान घाट में वृक्षारोपण किया
इटारसी।
वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों डॉ ज्ञानेन्द्र नाथ पांडे, एन पी चिमानिया अशोक सक्सेना सीपी ठाकुर विजय मंडलोई अनिरूद्घ शुक्ला कामिनी शुक्ला राजकुमार दुबे ने शहर के शांति धाम श्मशान घाट में पहुंचकर, मंच के आठ दिवंगत सदस्यों डॉ बी डी तिवारी सुरेश चंद्र जोशी सतीश चंद्र गोठी सीबी काब्जा रामेश्वर प्रसाद खंडेलवाल रामविलास चौरे भास्कर परांजपे की स्मृति में ,उनके परिजनों हनी गोठी मनीष जोशी, सोहनलाल नागले, आशा नागले की उपस्थिति में फलदार वृक्षोंकेपौधोंआम,जामुन,बील का रोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करवाने में शांति धाम श्मशान घाट समिति के सक्रिय पदाधिकारी प्रमोद पगारे की सराहनीय भूमिका एवं उपस्थिति रही।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
