

यायावर
तेरे जाने के बाद
यायावर हो गया हूं
घर-बार छूटा
अपने पराये छूटने
फिर भी चलना तो है
चल पड़ा हूं जीवन पथ पर
रास्ता तो एक है
मोड़ कई हैं
मंजिल तक पहुंचाने
कोई रहगुजर मिलता
जो मुझे स्थायी घर तक पहुंचा देता
जहां सुंकुं से सोता
चीरनिद्रा में, फिर
कभी नहीं जागता
मंजु लता
नोयेडा
उत्तर प्रदेश

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
